विवो ने भारत मे हालही मे 5G का एक स्मार्ट फोन बाजार मे लॉन्च किया है, मिड-रेंज स्मार्ट फोन विवो Y300 को जबरदस्त कॅमेरे के साथ लॉन्च किया है| कंपनीने इस फोन को Y300को क्वलकम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन के साथ और 2 एंड्रॉयड 14 के साथ पेश किया है| इस फोन मे आपको 50MP का शानदार कैमरा दिया गया है|इस फोन मे आपको सोनी का IMX882 सेन्सर के
साथ इसमे आपको सेल्फ़ी कैमरा भी शानदार दिया गया है.
आइए इस फोन मे आपको क्या क्या
फीचरस मोलते है।
विवो Y300 मे आपको क्या स्पेसिफिके
शन मिलते है
विवों Y300 स्पेसिफिकेशन की बात कारें तो आपको इस फोन मे Y300 5G मे 2*2.2GHZ + 6
* 1.95GHZ CPU क्लॉक स्पीड के साथ क्वलकम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर मिल रहा है, इस फोन मे Funtouch OS 14 पर चलता है, डिवाइस मे 2400×1080 रेजोलेशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का आमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन के डिस्प्ले मे 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ साथ P3 कलर गैमट के साथ 394 PPI पिक्सेल डेन्सिटी मिलती है,
विवो कैमरा फीचर्स
विवों ने इस फोन मे शानदार 50MP का कैमरा दिया है ये कैमरा Sony IMX 882 सेंसर के साथ आपको मिले गया और इसमे f/2.45 अपचार वाला 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है, रीयर कैमरा इतना शानदार है की आपके पूरे पैसे वसूल हो जाएंगे, इस फोन के कॅमेरे मे आपको पोट्रेट ,नाइट , वीडियो, 50MP, पैनो, डॉक्युमेंट्स , स्लो मोशन , टाइम लैप्स, प्रो, लाइट फ़ोटो, सुपर मून फीचर्स के साथ आता है।
फास्ट चार्जिंग 80w के साथ
विवों y 300 इस फोन मे आपको 5000MAH की शानदार बैटरी मिलेगी जो 80w चार्जर से चार्जिंग होगा, इसमे आपको कनेक्टिविटी केलिए 5.0, USB और 2.4GHZ/5 GHZ WIFI दिया गया है।
विवों Y300 की कीमत जाने
विवों Y300 फोन को दो स्टोरेग मे लॉनचनकिया गया है जिसमे 8GB + 128GB वेरिएन्ट के साथ मिलेगा इसकी कीमत 21999 रुपये और 8GB +256GB की कीमत 23999 रुपये है।