Vivo X200 Pro : विवों का शानदार फोन x200 प्रो मे आपको बेहतरीन और जबरदस्त फीचर मिलने वाले है इस फोन को विवों ने 12 डिसेंबर को ही लॉन्च कार दिया है। यह फोन मार्केट आते ही इसकी डिमांड बड गई है विवों का अबतक का ये सबसे बेहतरीन फोन होने वाला है इसमे विवों ने भर भर के फीचर डाल दिए है इस फोन मे आपको तीन कॅमेरे मिलने वाले है विवों का यह फोन Mediatek Dimensity 9400 (3nm) octa core के साथ दिया है लोगों ने इस फोन को खरीदने मे काफी दिलचस्पी दिखाई है। इस फोन मे अपोको दमदार बैटरी मिलेगी यह फोन दिनभर आसनी से चल जाएगा. चलिया आपको विवों के इस फोन मे कौन फीचर दिया गया है.
Display : विवों ने x200 मे डिस्प्ले स्क्रीन की साइज़ 6.78 इंच की दी है यह डिस्प्ले AMOLED के साथ आता है। स्क्रीन रेसोल्यूशन 2800×1260 पीक्सेल्स (1.5k+), रिफ्रेश रेट 120Hz , यह फोन की डिजाइन काफी शानदार बनाई गई है.
Processor : vivo x200 यह फोन मे आपको प्रोससोर मे चिपेस्ट मेडिया टेक डायमेनसीटी 9400, cpu octa-core (1×3.63 GHz cortx-x925 & 3×3.3 GHz Coretx -X4 & 4×2.4 GHz Cortex-A720, Gpu immortalis-G925
Storage : vivo के इस फोन मे आपको इंटर्नल स्टोराज 512gb और ram 16gb का मिलने वाला है विवों ने यह फोन के सिर्फ एक ही वेरिएन्ट मे उतार है
Camera : विवों x200 मे शानदार फीचर के साथ आपको कॅमेर भी शानदार मिलने वाले है ट्रिपल प्राइमेरी कैमरा मे 50MPx200MPx50MP, और फ्रन्ट कैमरा 32mp का मिलने वाला है.
Battery : विवों के इस फोन मे 6000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है इस फोन को चार्ज करणे केलिए विवों ने 90 w का फ्लैश चार्जर दीया है. विवों ने इस फोन की किमत 101999 रुपये दी है.