Vivo x200 New Phone : विवों ने अपना शानदार फोन X200 को भारतीय बाजार मे लाया है इस फोन मे आपको शानदार फीचर मिलने वाले है विवों के इस फोन मे आपको दो वेरिएन्ट मिलने वाले है। इस फोन की डिझाइन और फीचर आपको बोहत पसंद आ जाएंगे इस मे बैटरी और कॅमेर, डिस्प्ले सभी फीचर आपको पसंद आ जाएंगे इसमे आपको कौनसे फीचर मिलने वाले है चलिए जानते है।
Battery : विवों ने x200 मे नॉन removable Li-Ion की बैटरी दि है इस फोन की बैटरी 5800mAh की एकदम पॉवरफूल बैटरी मिलने वाली है। विवों ने इसे चार्ज कारने केलिए 90W का फ्लैश चार्जर दिया है। यह फोन एक बार चार्ज कारने के बाद आपको दिनभर चल जाएगा।
Camera : vivo के इस फोन मे आपको तीन कॅमेर मिलने वाले है जो इस फोन के डिझाइन मे और भी चार चाँद लगा देते है। विवों ने इस फोन मे ट्रिपल प्राइमेरी कॅमेर मे 50MPx50mMPx50MP दिए है। X200 मे फ्रन्ट कैमरा 32MP का मिलने वाला है।
Storage : Vivo X200 New phone मे विवों ने भरभर के जबरदस्त फीचर दिए गए आपको बता दे की इस मे 12gb ram के साथ 256gb का इंटर्नर स्टोरेज मिलेगा, वही दूसरे वेरिएन्ट मे 16gb ram के साथ 512gb का स्टोरेज मिलने वाला है। और भी जबरदस्त फीचर आपको इस फोन मे देखने को मिलेंगे
Processor : Media Tek Dimensity 9400, Cpu octa core (1×3.63GHz Cortex-X925 & 3.3 GHz Cortex-A720), Cpc immortalis-G925
Display : विवों के इस फोन डिस्प्ले स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच का शानदार मिलने वाला है। टेक्नॉलजी fhd+ यह फोन मिलने वाला है। विवों ने x200 मे स्क्रीन रेसोल्यूशन 2800×1260 पीक्सेल्स के साथ मिलने वाला है, इसमे रिफ्रेश रेट मे 120Hz मीलेगा। विवों के इस फोन मे डायमेनशन मे 16.027cmx.481cmx0.799cm और वेट 197 ग्राम तक मीलेगा।