रेडमी ने इस फोन को बाजार मे 9 दिसेम्बर 2024 को उतार दिया है। रेडमी के इस फोन मे आपको dimensions मे 162.3×74.4×8.2mm के साथ मिलने वाला है। इस फोन का वेट 190 ग्राम है इस फोन ने मार्केट मे सभी फोन को टक्कर दी इसके साथ इसमे डिजाइन भी आपको जबरदस्त मिलने वाली है ।
डिस्प्ले ( display ) : रेमी नोट फोन मे आपको स्क्रीन साइज़ मे 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है इस के कारण ये और भी जबरदस्त दिखता है। टेक्नॉलजी मे oled, 1.5k और स्क्रीन रेसोल्यूशन 1220×2712 पीक्सेल्स fhd+ , रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ मीलेगा।
प्रोसेसर मे चिपसेट मिडियाटेक डिआयमेनसीटी 7300 अल्ट्र 4 mm, Cpu octa (4×2.5 GHz cortx A78&4×2.0 GHz cortex-A55) GPU mali-G615 MC2 तक है
स्टोरेज : रेडमी के इस फोन मे आपको इंटर्नल स्टोरेज 128gb है आप इसका स्टोराज 256gb तक बड़ा सकते है साथ 8gb का ram मिलने वाला है
कैमरा : रेडमी ने इस फोन मे तीन कैमरा दिया है इस मे 50mp+8mp+2mp tripal प्रायमेरी कैमरा मीलेगा। फ्रन्ट कैमरा 20mp के साथ आएगा। रेडमी ने इस फोन मे 5500mAh की जबरदस्त पॉवर फूल बैटरी दी है।