Realme P1 Speed ने मार्केट मे धूम मचा दि है इस फोन मे आपको जबरदस्त फीचर देखने को मोलेंगे ईस फोन कि डिजाइन एकदम जबरदस्त बनाई गई है। इस फोन मे अपको बैटरी भी पॉवर फूल मिलगी जो आराम से दिनभर चल जाएगी। रियलमी के इस फोन मे आपको दो वेरिएंट देखने को मोलेंगे और इस मे डुआल नॉन सिम मिलेगा रियलमी के इस फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम ऐन्ड्रॉइड 14 के साथ मिलने वालों है।
Realme P1 Speed 5g के फोन का वैट 185 ग्राम है। इस फोन के Dimensios के इसकी साइज मे 161.7×74.7×7.6 mm रहने वाली है। रियलमी ने इस फोन मे आपको एकदम शानदार डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन की साइज़ 6.67 इंच रहेगी और टेक्नॉलजी मे अमोलेड के साथ स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080×2400 पीक्सेल्स है। रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ मिलने वाला है डिस्प्ले पर्टेक्शन मे पांडा ग्लास मीलेगा।
रियालमि ने इस फोन को दो वेरिएन्ट मे उतारा है इनरनल स्टोरेज मे 128gb का मिलेग और 8gb ram के साथ आएगा। दूसरे फोन मे 12gb ram के साथ 256gb का स्टोरेग मिलेगा इसमे इंटर्नल स्टॉरिज 2tb तक बड़ा सकते है। रियलमी के इस फोन मे प्राइमेरी कैमरा 50mp+2mp के साथ मिलेगा और फ्रन्ट कैमरा मे 16mp के साथ मिलेगा।
रियलमी ने इस फोन मे शानदार बैटरी दि है इस फोन की बैटरी 5000mAh के साथ मिलेगी जो दिनभर आसानी से चलेगी। इस फोन को चार्ज कारने केलिए इसमे 45w का चार्जर के साथ मीलेगा