Realme ने अपना 5 g का जबरदस्त लुक वाला स्मार्टफोन लाया है जो बाजार मे धूम मचा रहा है। लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
इस स्मार्टफोन मे आपको शानदार फीचर के साथ लुक भी शानदार एकदम जबरदस्त डिजाइन और आयफोन का जैसे देखने को मिलेगा इसके साथ प्राइमरी कैमरा 50mp +50mp +8pm मेगापिक्सल का दिया गया है। और सेकेंडरी कैमरा यानी फ्रंट में का कैमरा की बात किया जाए तो इस मे आपको 16mp का कैमरा देखने को मीलेगा इसके साथ लंबी बैटरी फास्ट चार्जिंग डीएसएलआर के कैमरा सेटअप समेत का यानी फीचर्स दिए गए हैं। बताया जा रहा है की इसमे स्मार्टफोन में लंबी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है जिसके कारण यह फोन और भी शानदार बन जाता है आईए जानते हैं। आपको बात दे की यह फोन कब तक लांच और कितनी कीमत के साथ और क्या-क्या फीचर्स मिल सकते है चलिए जानते है !
Display (डिस्प्ले) : Realme GT7 Pro 5G मोबाइल में आपको शानदार 6.78 इंच का पिक्सेल डिस्प्ले दिया जाएगा और इस 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और पिक्सल रेजोल्यूशन मे आपको 1264×2780 के साथ दिया जाएगा इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसलोक इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी octa core 4.32GHz प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है।
Battery (बॅटरी) : Realme GT 7 Pro 5G जबरदस्त मोबाइल में बैटरी की बात किया जाए तो 5800mAh की लंबी बैटरी दि गई है। Realme के इस फोन को चार्ज करने के लिए 120w का चार्जर भी दिया जाएगा जो आसानी से 50 मिनट में चार्ज कर देगा और पूरे दिन भर आसानी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Camera (कॅमेरा) : Realme GT 7 Pro इस शानदार मोबाइल में कैमरे की बात किया जाए तो रियल कैमरा 50MP+50mp+8mp का दिया गया है। उसके साथ इस मे ai कैमरा led फ्लैश के साथ मीलेगा और फ्रन्ट कैमरा 16mp साथ दिया जाएगा.
Ram (रॅम) : Realme GT 7 Pro 5G का मोबाइल दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और 16 gb रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा .
बॉडी : Realme GT 7 Pro के इस फोन की Dimensions 162.45×76.89×8.55mm है। और इसका वेट 222.20 gr है । इस फोन की बॉडी glass, plastic फ्रेम मटीरीअल से बनाई गई है।
Lonch Date कब होगा लॉन्च : रियलमी 5G के इस मोबाईल को 26 नवंबर 2024 को लॉन्च कार दिया है इसकी की कीमत ₹59999 से लेकर ₹65999 इस कीमत के बीच में लॉन्च किया जाने वाला है.