अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट मे भारत मे सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन ने रिटायर्ड मेंट की घोषणा की है। रविचंद्रन आश्विन एक स्पिनर गेंदबाज थे उन्होंने क्रिकेट के दुनिया मे उन्होंने अपना एक अलग ही नया नाम बनाया है उनके आगे बड़े बड़े खिलाड़ी भी फीके पड़ जाते थे आश्विन मे एक बात और थी की वे बलेबाजी भी कार सकते थे. आश्विन का जन्म तमिलनाडु मे 2006-07 को हुवा है . उन्होंने हालही मे अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट मे से रिटायर्ड मेन्ट की घोषणा की है.