POCO C75 5G ने अपना शानदार फोन बाजार मे लाया है इस फोन मे आपको फीचर, बैटरी, सभी फीचर्स शानदार मिलने वाले है इस फोन मे आपको 5160mAh की पॉवरफूल बैटरी मिलने वाली है। इस फोन को चार्ज करणे केलिए आपको 18w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मीलेगा, प्राइमेरी कैमरा मे आपको 50mp+2mp डुएल कैमरा मीलेगा और फ्रन्ट मे आपको 5mp सेल्फ़ी कैमरा मीलेगा. चलिए आपको इस फोन और कौनसे फीचर मिलते है देखते है.
Display : POCO C75 5G के इस फोन मे आपको स्क्रीन साइज़ 6.88 इंच के साथ मीलेगा टेक्नॉलजी मे ips lcd, स्क्रीन रेसोल्यूशन 720×1640 पिक्सेल, hd +, 20:9 ratio (~260 ppi डेन्सिटी ). रिफ्रेश रेट 120Hz , display पर्टेक्शन कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास के साथ ये फोन देखनेको मीलेगा.
Processor : chipset Qualcomm snapdrogon 4s Gen 2 (mm). cpu oct-core. Gpu RAM Mali-g52 mc2 इन प्रोसेसर के साथ ये फोन मिलने वाला है पोंको ने इस फोन की डिजाइन बेहद शानदार बनाई है इसमे आपको सभी तरहके फीचर देनेकी कोशिस की है.
Storage : POCO C75 5G इस फोन को एक ही वेरिएन्ट मे उतार दिया है इसमे मिलने वाले स्टोरेज मे 4gb ram के साथ 64gb का इंटर्नल स्टोरेज मीलेगा आप इसे 128gb तक बड़ा सकते है.
Camera : POCO C75 5G के फोन मे आपको 50mp+2mp ai डुआल कैमरा मिलने वाला है फ्रन्ट मे आपको 5 mp सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है।
बैटरी : पोंको ने अपने इस जबरदस्त फीचर्स के फोन मे नॉन रिमुवएबल 5160mAh की पॉवरफूल बैटरी दी है.