OPPO find X8 Pro : oppo ने अपना नया फोन बाजार मे लाया है इस फोन मे आपको जबरदस्त फीचर्स देखनेको मिलेंगे इस फोन मे बैटरी, कैमरा, रॅम और भी जबरदस्त फिचर्स देखनेको मिलने वाले है oppo ने इस फोन को नवंबर मे ही लॉन्च कर दिया है oppo का अबतक का ये सबसे स्टाइलिश फोन होंने वाला है oppo find X8 pro मे फीचर्स भी शानदार मिलने वाले है। oppo ने इस फोन को एक ही वेरिएन्ट मे लॉन्च किया है। चलिए जानते है इस फोन मे आपको कौनसे फीचर्स मिलने वाले है।
Display : oppo ने इस फोन के स्क्रीन साइज़ ६.७८ इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है टेक्नॉलजी मे Amoled, स्क्रीन रेसोल्यूशन १२६४ x २७८० पीक्सेल्स, १.५k (~४५० ppi density), रिफ्रेश रेट १२० Hz , डिस्प्ले protection gorilla glass Victus २, जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है
Processor : oppo find x8 pro का ये शानदार फोन बाजार मे आते ही लोगों ने इस फोन को काफी पसंद कर लिया है इस फोन की डिमांड बोहत बड़ गई है oppo के इस फोन मे आपको chipset Mediatek Dimensity 9400 (3mm), Cpu. octa-core (1×3.63 GHz Corex-x925 & 3×3.3 GHz cortex-x4 &4×2.4 GHz Cortex-A720), Gpu immortalis-G925.
Storage : oppo find x8 pro के इस फोन मे आपको एक ही वेरिएन्ट देखने को मिलने वाला है इस फोन मे आपको रॅम १६ gb का मिलने वाला है और इस फोन मे स्टोरेज मे ५१२ gb का इंटर्नल स्टोरेज मिलने वाला है. oppo ने इस फोन मे इक्स्टर्नल स्टोरेज का कोई ऑप्शन नहीं दिया है.
Camera : oppo fond x8 pro के इस फोन मे आपको प्राइमेरी मे तीन कैमरा देखने को मिलने वाले है ५० mp +५० mp+५० mp क्वाड कैमरा, देखने को मिलने वाले है। और फ्रन्ट मे आपको सेल्फ़ी केलिए ३२ mp का शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है.
Battery : oppo ने अपने इस फोन मे नॉनरेमोवेबल बैटरी दी है ५९१० mAh की ये बैटरी एक बार चार्ज कारणे के बाद दिनभर आराम से चल जाएगी इस फोन को चार्ज कारणे केलिए ८० w का quick charging के सुपोर्ट साथ मिलने वाला है और ५० w वायेरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है.
oppo ने अपने इस फोन की कीमत ९९९९९ रुपये तक रखी है इस फोन मे आपको और भी शानदार फीचर्स देखनेको मिलने वाले है.