Motorola Moto G35 5G : ने भारतीय बाजार मे अपना एक और नया फोन बाजार मे लाया है जो आपको काम कीमत मे मिलने वाला है इस फोन की कीमत मात्र 9999 रुपए है मोटोरोला का ये फोन आपको 5g मिलने वाला है इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएन्ट मे उतार दिया है।
Display : Motorola Moto G35 मे आपको स्क्रीन साइज़ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है. वही इस फोन की टेक्नॉलजी मे ltps lcd , स्क्रीन रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल फूल hd+, रिफ्रेश रेट 120Hz, डिस्प्ले protection गोरिल्ला ग्लास 3,
Storage : मोटोरोला के इस फोन मे 4gb ram के साथ 128gb का स्टोरेज मीलेगा वही दूसरे फोन मे 8gb ram के साथ 256gb का स्टोरेज मिलने वाला है. इसमे आपको एक्सटर्न स्टोरेज 1tb तक बड़ा सकते है.
Camera : बजेट फ़्रेंडली इस फोन मे आपको 50mp+8mp डुआल प्राइमेरी कैमरा, 16mp फ्रन्ट कैमरा मिलने वाला है.
Battery : मोटोरोला के इस फोन मे आपको 5000mAh की शानदार बैटरी मिलने वाली है जो आसानी से दिनभर चल जाएगी, ये बैटरी नोनरेमोवबले li-In के साथ मिलेगी. इस फोन को चार्ज कारने केलिए आपको 18w का चार्जर मीलेगा