इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल यानि icc ने टॉप प्लेयर केलिए व नवम्बर महीने मे प्लेयर ऑफ मन्थ के नॉमिनेशन का ऐलान कार दिया है इस कटागिरे मे जसप्रीत बुमराह, हरिस रौफ और मार्को यानसें इन प्लेयरकों मिला है
भारतीय गेंद ब्याज जसप्रीत बुमराह नवंबर महीने मे अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट परिषद केलिए सर्व श्रेष्ट खिलाड़ी से नामित किया जाएगा बुमराह ने अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट मे औसट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कप्तानी करते हुवे 295 रनो से शानदार जी दिलाई इस मैच मे उनका महत्व का रोल निभाने मे वो सफल भी हो गए,
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहोत शर्मा के अनुउपस्ती मे भारतीय टीम का रोल निभाया। जो अपने दूसरे बचे के जन्म के करणं पाँच टेस्ट सिरिस खेल नहीं पाए। भारत के इस तेज गेंदबाज को और दक्षिण अफ्रिका के बाय हाथ के तज गेंदबाज मार्को यंसन और पाकिस्तान के हरिस रौफ इन खिलाड़ियों को नमिकीट किया गया।
जसप्रीत बुमराह ने नॉवम्बर महीने मे icc पुरुष की टेस्ट रैंकिंग मे सेबसे टॉप पर खड़े थे और उनका लक्ष सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जितना था। जसप्रीत बुमराह ने औषट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहली परिमे 30 रन देकर पाँच विकेट लिए और दूसरी परिमे 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए, उनका इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन रहा.