Renault Dushter : ये गाड़ी भारती बाजार मे पहले भी अपना नाम कमा चुकी है इस गाड़ी की मार्केट मे बोहत डिमांड थी पर कार निर्माता कंपनी ने इस मे कुछ खास बदलाव नहीं किए जिसके कारण इस कार की दीमंड काम हो गई आनेवाले दिनों मे कर नॉर्मता फ्रांसीसी ऑटोमोबाईल कंपनी रेनोल्ट को सिस्टर ब्रांड डेसिया ने अपनी नई जनररैशन वाली सोल ऑफ डकार यडिशन को पेश किया है।
Renault Dushter कार निर्मात कंपनी ने रेनो को यह suv भारतीय बाजार मे 2025 के दूसरे महीने मे लॉन्च कारने वाली है। नई Dushter cmf-b प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जिसे रेनो फिसन और डेसिया इन दोनों ने मिलकर बनाई है इस suv का डिजाइन शानदार बनाई गई है इस कार को ऑफ रोड़ींग को ध्यान मे रखकर बनाई गई है इसमे आपको y शेप मे led हेड लाइट, वर्टिकल एयर इनलेट, नए फ्रन्ट बम्पर, के साथ 5 और 7 सीट ऑप्शन के साथ मिलेगी इस कार को लंबाई 4340 mm और व्हीलबेस 2657 mm के साथ मिलेगी।
फीचर और इंटीरियर
नई कार Dushter मे डुबल लेयर डैशबोर्ड और 7 इंच के साथ 10.1 इंच का डिजिटल स्क्रीन देने वाले है इस कार मे वायरलेस चरजींग, वायेरलेस ऐन्ड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, औटोमटिक कायमेटिक कंट्रोल और आर्कमिस 3 d साउन्ड सिस्टोम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले है सेफ़्टी केलिए इसमे औटोमटिक इमेरजेनसी ब्रेकीग के साथ ADAS जैसे शानदार फीचर मिलने वाले है।
इंजिन ऑप्शन टाइप
dushter की इस SUV मे आपको इन इंजिन ऑप्शन मिलने वाले है 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल 154bhp, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल 170bhp ,200nm जैसे इंजिन शामिल होने वाले है, यह इंजिन 5 गियर बॉक्स लेस होने वाले है, इस कार की किमत 20 लाख एक्स शोरूम होने को उमीद बताई जा रही है,