KIA SONET ने अपनी सबसे छोटी SUV compact SUV भारत मे लॉन्च की है इस SUV मे आपको शानदार फीचर्स मिलते है। किया कि शानदार एसयूवी भारतीय बाजार मे धुम मचा रही है। इस गाड़ी को अप इंडियन मार्केट मे मात्र 8 लाख एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते है। इस गाड़ी का टॉप वेरीएन्ट 15.77 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर आपको मिल जाएगी।
डिजाइन :- किया सोनेट ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी की डिजाइन बहुत ही आकर्षक और स्लीक बनाई है। इसकी फ्रंट ग्रिल पर किया का सिग्नेचर ”टाइगर नोज” दिखता है जिसके कारण इसमे शानदार लुक आपको देखने को मिलेगा और इस गाड़ी मे आपको LED हेडलाइट और DRLS के साथ शार्प क्रीज,साइड क्लेडिग आउट 16 इंच के एलॉय व्हील दिखने को मिलेंगे,
इंटीरियर :- किया की इस गाड़ी का कैबिन भी बहुत शानदार और आकर्षक आरामदायक बनाया गया है। इस गाड़ी मे आपको एक बड़े इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर और एप्पल कारपले और एंड्रॉयड आउटों कनेक्टिविटी के साथ बॉस का साउन्ड सिस्टम देखने को मीलेगा किया की इस एसयूवी मे आपको ईलेक्ट्रिक सनरुफ़ भी देखने को मिलेगा। किया की इस एसयूवी मे कई सारे प्रीमियम फीचर ऑफर किए गए है इसमे वायर लेस चार्जिंग, ऐसी वेन्ट के लिए रियर कंट्रोल और मल्टी फंगशन स्टियरिंग व्हील शामिल है। सोनेट की इस एसयूवी मे इंटीरियर्स को डूअल टोन कलर के साथ टॉप हाय कॉलिटी का मटेरियाल यूज किया गया है।
सेफ़्टी फीचर :- किया की इस एसयूवी मे आपको कई सारे एडवांस फीचर मिल जाते है। इसमे abs कर साथ EBD ,6 एयरबैग स्टैन्डर्ड, रियर पर्किग सेन्सर और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है साथ ही सीमे ADAS और 360 डिग्री कॅमेर जैसे शानदार फीचर देखने को मिलेंगे इसके अलावा सोनेट को NCAP क्रैश टेस्ट मे 3 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है।
सोनेट इंजन और परफ़ॉर्मनस :- किया सोनेट मे आपको तीन इंजन देखने को मिलेंगे इसमे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। आपको इस गाड़ी मे 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड औटोमटिक और 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ मिलेगा.